Google Kormo Jobs App क्या है - Job/Naukri के लिए Apply/Search कैसे करें?

Kormo Jobs App से Job/नौकरी के लिए Apply कैसे करे?

Kormo Jobs Google App in Hindi

Google Company ने भारत में Kormo Jobs App को लॉन्च किया है, जिसके इस्तेमाल से लोग अपना Digital CV बनाकर, अपने पसंद की जॉब/नौकरी चुन कर, आसानी से ऑनलाइन जॉब के लिए Apply कर सकते है यानि इस App से आपको कोई भी Job को खोजने में आसानी होगी।

इस App को 2018 में बांग्लादेश में, 2019 में इंडोनेशिया में, और 2020 में भारत में लॉन्च किया गया है, Kormo App के जरिये आप घर बैठे ही किसी भी Job के लिए Apply कर पाएंगे, IT सेक्टर में जॉब के लिए पहले से कई सारे एप्लीकेशन मौजूद है, लेकिन किन्ही अन्य प्राइवेट जॉब्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Google Korma Jobs App एक खास एप्लीकेशन है जो किसी भी फील्ड में जॉब /नौकरी को तलाशने में सहायक है।

नौकरी चाहने वाले लोग अपनी पसंद का काम आसानी से खोजें पाएंगे, Google के Kormo Jobs ऐप से और अपना करियर बना पाएंगे, इसके जिरए अपने स्मार्टफ़ोन पर ऐसी नौकरियों की खोज कर पाएंगे जो आपकी रुचियों और कौशल से मेल खाती हों, इसके साथ ही नियोक्ता (Employers) नौकरी चाहने वालों को काम पर रखने के लिए कोरमो जॉब्स ऐप का इस्तेमाल करेंगे, और इस पर अपनी प्रोफ़ाइल को सेट करने में केवल कुछ ही मिनट लगते हैं।

Google Kormo Jobs App क्या है?

Google Kormo Jobs एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो एक जॉब पोर्टल या जॉब वेबसाइट की तरह काम करती है, जिस पर आप कई प्रोफेशनल सेक्टर से लेकर कुकिंग, ड्राइविंग जैसे सर्विस सेक्टर/ फील्ड में जॉब्स पा सकते है, और इस इंटीग्रेटेड एप्लीकेशन पर आपको गूगल में साझा की जाने वाले सभी जॉब्स के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो सकती है।

Kormo Jobs App को इंटरनेट पर लाने का मुख्य मकसद यह है कि जॉबसीकर्स यानि नौकरी कि चाह रखने वाले लोग आसानी से अपनी स्किल्स / कौशल / टैलेंट के हिसाब से अपने लिए जॉब कि तलाश कर सके, इस जॉब एप्लीकेशन पर आपको कई तरह कि जॉब केटेगरी / श्रेणी के विकल्प मिलेंगे, इनमे से आप अपनी स्किल और एरिया के हिसाब से अपने लिए जॉब का विकल्प चुन कर नौकरी के लिए ऑनलाइन डिजिटल CV बनाकर, ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, इसमें जॉब श्रेणियाँ इस प्रकार है –

  • डिज़ाइन (Designing Work)
  • कुकिंग (Cooking Service)
  • ड्राइविंग (Driving Work)
  • मैन्युअल वर्क (Manual Work)
  • मैनेजमेंट (Management)
  • एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क्स (Administrative)
  • सर्व कस्टमर्स (Serve Customers)
  • स्पीक टू क्लाइंट्स (Speak to Clients)
  • वर्क विथ IT (Work with IT)
  • रिसर्च एंड एनालिसिस (Research & Analysis)
  • मशीन ऑपरेशन (Machine Operations)
  • कंप्यूटर / IT सपोर्ट (Computer & IT Support)

Google Kormo जॉब्स ऐप को कैसे इस्तेमाल करे?

आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फ़ोन पर Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए Play Store क़े ‘सर्च बार’ में Kormo Jobs टाइप करके सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपको डाउनलोड का विकल्प मिल जायेगा, वहा से इस ऐप के डाउनलोड के बाद Install करे, इसे Open करे और Account को सेलेक्ट करें।

अब अपने प्रोफाइल में फ़ोन नंबर add करे, फिर अपनी सारी Details भरकर अपना CV अपलोड कर दे। आपको किस प्रकार की जोब/ नौकरी चाहिए, उसके विकल्प चुने, फिर आपके इंटरेस्ट क़े अनुसार इस app के होमपेज पर जॉब्स कि जानकारी
आ जाएगी।

Google Korma Jobs App से जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें?

इस एप्लीकेशन को कैसे फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करना है, यह ऊपर बताया गया है, Korma Jobs App से जॉब या नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए, इनस्टॉल करने के बाद आप इस app को Open करे –

  1. होमपेज पर दिख रही ‘जॉब केटेगरी’ में से किसी एक को सेलेक्ट करे और continue करे।
  2. आपको जिस शहर में जॉब चाहिए, उसके लिए Job Location को सेलेक्ट करे।
  3. अब आपकी स्किल के हिसाब से आपको Jobs दिखाई देंगे, इनमे से आप जॉब के लिए अप्लाई करे।
Google Kormo Jobs App kya hai

इस Job App के माध्यम से Job Seekers को काफी मदद मिलेगी, और किसी भी जॉब के लिए आप Apply करे, उससे पहले अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेटअप या अपडेट कर ले, इससे आपको आसानी से और तेजी से जॉब मिलने कि सम्भावना बढ़ जाएगी।

अन्य भी पढ़े –

4 thoughts on “Kormo Jobs App से Job/नौकरी के लिए Apply कैसे करे?”

Leave a Comment

error: