Website Kaise Banaye (वेबसाइट कैसे बनाते हैं) - Website की पूरी जानकारी

Website क्या है और Blogger/WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाए?

website kaise banaye

इंटरनेट पर जब भी हम कुछ सर्च करते है तो दिखाए गये सर्च रिज़ल्ट में से किसी एक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुल जाती है, जहा पर हमारे द्वारा खोजी गयी जानकारी हमे प्राप्त हो जाती है, ऐसे में वेबसाइट क्या होती है, Website कैसे बनाते है, इस बारे में विस्तार से आप जानना चाहते है प्स पोस्ट के ज़रिए आप जान पाएँगे कि Website kya hota hai और Website kaise banaye

इंटरनेट पर अपनी और अपने बिज़नेस की पहचान बनाने के अलावा, ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी आप एक वेबसाइट बना सकते है, यहा पर वेबसाइट बनाने का तरीका बताया गया है, जैसे – Blogger/Wordpress par website kaise banaye

वेबसाइट का मतलब क्या है (Website Meaning in Hindi)

वेबसाइट (Website) का हिन्दी मतलब “वेब या इंटरनेट पर एक स्थान” होता है, वेबसाइट को वेब पोर्टल भी कहा जाता है, इंटरनेट पर वह स्थान जहा पर किसी कंपनी, संस्था, संगठन आदि की जानकारी उपलब्ध रहती है।

वेबसाइट क्या है (What is website in Hindi)

website kaise banaye

एक वेबसाइट, लिंक किए गए वेब पेजों और उनके संबद्ध संसाधनों का एक संग्रह होती है जिसका एक यूनीक डोमेन नेम होता है, जो आमतौर पर उस वेबसाइट का नाम होता है, वेबसाइट के पेज का एक वेब लिंक होता है, जिसे यूआरएल (URL) कहा जाता है, वेबसाइट में कई पेज होते है और हर पेज का एक लिंक होता है जो उपयोगकर्ता को वेबसाइट के एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर जाने की अनुमति देता है।

वेबसाइट एक तरह से जानकारीपूर्ण टेक्स्ट कॉंटेंट का संग्रह होता है, हर वेबसाइट अलग-अलग जानकारी प्रदान करती है, जो किसी कंपनी या उसकी सर्विस के बारे में हो सकती है या फिर किसी ख़ास विषय पर जानकारी प्रदान करने वाले ब्लॉग के रूप में भी एक वेबसाइट हो सकती है।

व्यवसाय के सन्दर्भ में, एक वेबसाइट खरीदारों और विक्रेताओं के बीच सूचनाओं को संप्रेषित करने का एक त्वरित और आसान तरीका प्रदान करती है। वेबसाइट व्यवसाय की पहचान होती है जो ब्रांड रिकॉल वैल्यू बढ़ाने और ग्राहकों के सामने सद्भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ मजबूत मार्केटिंग संदेश देने में मदद करती है।

यदि आप अपनी एक वेबसाइट को सर्वर पर होस्ट करते हैं और डोमेन रजिस्टर करते हैं, तो यूज़र आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता है, इसके लिए यूज़र आपके डोमेन नेम यानी वेबसाइट के नाम को वेब ब्राउज़र में टाइप करते हैं, जो आपके सर्वर को एक अनुरोध भेजता है। जिससे वेबसाइट का नाम या वेब पेज वेब ब्राउज़र के सर्च रिज़ल्ट में दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके यूज़र आपकी वेबसाइट पर पहुँच सकता है।

वेबसाइट कई प्रकार की हो सकती है, जिनमे से कुछ निम्नलिखित है, जैसे –

  • व्यक्तिगत वेबसाइट (Personal Website)
  • पेशेवर वेबसाइट (Professional Websites)
  • सूचनात्मक वेबसाइट (Informational Website)
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website)
  • सोशल मीडिया और नेटवर्किंग वेबसाइट
  • फोटो और वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट
  • ब्लॉग वेबसाइट (Blog Website)

वेबसाइट कैसे बनाए (Website kaise banaye)

वेबसाइट बनाने के लिए, आपको सबसे पहले यह तय करना है कि आप किस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं। इंटरनेट पर कई सारे प्लॅटफॉर्म मौजूद है जो एक नयी वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करते है, जैसे –

  1. Blogger.com
  2. WordPress
  3. Wix
  4. Squarespace
  5. Drupal 
  6. Joomla 

यदि आप एक फ्री वेबसाइट बनाना चाहते है तो Blogger.com आपके लिए है और यदि आप थोड़ा पैसा निवेश कर सकते है तो बाकी सभी प्लॅटफॉर्म के ज़रिए आप वेबसाइट बना सकते है जिनमे से WordPress काफ़ी लोकप्रिय प्लॅटफॉर्म है। 

एक नई वेबसाइट के लिए, आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है, जैसे –

  1. एक डोमेन नेम (एक वेब पता जैसे – yoursitename.com)
  2. वेब होस्टिंग (एक सर्विस जो आपकी साइट को इंटरनेट से जोड़ती है)

वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म मुफ़्त है, लेकिन वेब होस्टिंग और डोमेन नेम के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। एक प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए, आपके पास अपना खुद का Domain Name होना चाहिए, बजाय इसके कि आपके पास एक Free Domain हो। एक बेस्ट होस्टिंग सर्विस लेने से आपको यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि आपकी वेबसाइट कभी डाउन नही होगी और काफीे फास्ट लोड होगी।

जब आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नेम चुनते हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जैसे –

  • यदि आप एक Business Website बनाने जा रहे हैं, तो आपका Domain Name आपकी Company के नाम से मेल खाना चाहिए। जैसे: YourCompanyName.com
  • यदि आप अपने लिए एक निजी वेबसाइट बनाने जा रहे हैं तो YourName.com एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।
  • यदि आप एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने जा रहे है तो डोमेन नेम आपके ब्लॉग के टॉपिक या विषय से संबंधित होना चाहिए। 

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये (WordPress par website kaise banaye)

लगभग सभी अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियों के पास वर्डप्रेस के लिए एक-क्लिक इंस्टॉलेशन का विकल्प होता है। यदि आपने Bluehost या किसी अन्य Web Hosting कंपनी के साथ साइन अप करना चुना है, तो आपको “वन-क्लिक इंस्टॉलेशन” का विकल्प Account Control Panel में मिल जाता है।

Bluehost पर WordPress इनस्टॉल करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जैसे –

  • Bluehost.com पर जाएं
  • अपना होस्टिंग प्लान चुनें
  • यदि आपके पास पहले से एक डोमेन है, तो उसे वहां टाइप करें (यदि नही है तो आप GoDaddy से खरीद सकते है)
  • अपनी जानकारी भरें और अपनी होस्टिंग की समय सीमा चुनें
  • भुगतान प्रक्रिया पूरी करे और अपना Account बनाएं
  • ब्लूहोस्ट में लॉग इन करें वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए “वन-क्लिक वर्डप्रेस इंस्टाल” का उपयोग करें
  • अपनी वेबसाइट के लिए एक Theme चुनें
  • इसके लिए WordPress Dashboard में Login करे
  • फिर, Appearance > Themes > Add New Theme
  • एक बार जब आपको अपनी पसंद की थीम मिल जाए, तो Details & Preview screen में Install बटन पर क्लिक करें।
  • एक बार Install Process पूरा के बाद, Active बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार वेबसाइट की थीम Setup हो जाएगी

WordPress Website में कॉंटेंट के लिए पेज बनाए और पोस्ट लिखे, जानिए कैसे

कुछ प्रमुख पेज हर वेबसाइट के लिए ज़रूरी होते है जैसे –

  • About page
  • Contact page
  • Homepage
  • Privacy Policy page

ये पेज बनाने के लिए WordPress Dashboard में Pages पर क्लिक करे और फिर Add New पर क्लिक करके पेज बनाए और यदि आपने एक ब्लॉग वेबसाइट बनाई है तो आप WordPress Dashboard में Posts पर क्लिक करे और फिर Add New पर क्लिक करके पोस्ट लिख सकते है।

ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाए (Blogger par website kaise banaye)

ब्लॉगर पर आप एक फ्री वेबसाइट बना सकते है, जिसमे आपकी वेबसाइट का यूआरएल websitename.blogspot.com होता है और यदि आपको अपना खुद डोमेन नेम चाहिए तो आप किसी Domain Providing Website से खरीद सकते है और Blogger Dashboard में जाकर डोमेन को जोड़ सकते हैं। ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाए, विस्तार से जानने के लिए यहा CLICK करे!

1 thought on “Website क्या है और Blogger/WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाए?”

  1. आज हम बात करेंगे google ads Campaign की कुछ ऐसी Setting के बारे मे जिससे आप Ad Scheduling कर सकते है। यहाँ हम आपको आज तीन settings के बारे मे बताएँगे। जो कुछ इस तरह से है पहला Ads Rotation, दूसरा Ads Scheduling और आखिरी Conversions इन तीनों ऑप्शन की मदद से आप अपने ads को काफी अच्छे से manage कर सकेंगे। – Ad scheduling || Ad Rotation || Google Ads Course Part – 15 {59}

    Reply

Leave a Comment

error: