IMEI Number kya hota hai (Hindi) - IMEI Number क्या है और कैसे पता करे?

IMEI Number क्या होता है और कैसे पता करे?

imei number kya hota hai

किसी मोबाइल फ़ोन के कही खो जाने या चोरी हो जाने पर एक यूनिक कोड या नंबर के द्वारा फ़ोन की सही लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकता है, इस पोस्ट में इसी यूनिक कोड या नंबर (imei number) के बारे में विस्तार से जानेगे।

IMEI का full form क्या होता है?

IMEI का फुल फॉर्म ‘International Mobile Equipment Identity‘ यानि ‘अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान’ होता है। 

IMEI Number क्या होता है?

आईमइआई नंबर 15 से 17 डिजिट का एक यूनिक कोड होता है जो प्रत्येक स्मार्ट फ़ोन या मोबाइल फ़ोन के लिए अलग-अलग होता है। 

किसी मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर यह बताता है कि मोबाइल फ़ोन डिवाइस कहां पर बना है और डिवाइस का मॉडल नंबर क्या है। IMEI या इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर का इस्तेमाल नेटवर्क पर मोबाइल डिवाइस की विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है। प्रत्येक मोबाइल फोन, जीएसएम मॉडम या बिल्ट-इन फोन/मॉडेम वाले डिवाइस में 15 अंकों का एक अद्वितीय नंबर आईएमईआई नंबर होता है।

imei number kya hota hai

मोबाइल फ़ोन का IMEI Number कैसे पता करे?

अपने मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर जानने के लिए फ़ोन में *#06# डायल करे, IMEI नंबर अब फ़ोन की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। यदि आपके फ़ोन में रिमूवेबल बैटरी है तो आप फ़ोन की बैटरी निकालकर आसानी से IMEI नंबर चेक कर सकते है। रिमूवेबल बैटरी वाले फ़ोन में बैटरी के निचे IMEI नंबर प्रिंट होता है। 

खोये हुए फ़ोन का IMEI नंबर कैसे पता करे?

यदि किसी का मोबाइल फ़ोन खो जाता है जिसमे बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा होते है तो पुलिस स्टेशन में फ़ोन के खोने की कंप्लेंट करने के लिए फ़ोन ट्रैक करने हेतु फ़ोन का IMEI नंबर माँगा जाता है। यदि आपके पास खोये हुए फ़ोन का IMEI नंबर नहीं होने पर, IMEI Number का कैसे पता लगाया जाए इसकी जानकारी यहाँ दी गयी है।

खोये हुए फ़ोन का IMEI नंबर जानने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे –

  • सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करे
  • क्रोम ब्राउज़र में google.com/Setting/Dashboard सर्च करे
  • फिर गूगल सेटिंग का डैशबोर्ड ओपन होगा जहा जीमेल अकाउंट से सम्बंधित सारी जानकारी दिखेगी।
  • फिर आपको ‘एंड्राइड ऑप्शन’ पर क्लिक करना है
  • यहाँ आपके फ़ोन का IMEI नंबर दिखाई देगा, यहाँ से आप IMEI नंबर नोट कर सकते है।

IMEI नंबर का Backup/Restore कैसे करते है?

IMEI नंबर का बैकअप लेने या रिस्टोर करने की जरुरत उन्हें होती है जो अपने फ़ोन को रुट करते है या फिर अपने फ़ोन में किसी ट्रिक का इस्तेमाल करते है।

यदि कोई फ़ोन को रुट करता है या android operating system के साथ कोई बदलाव करता है, तो सबसे पहले फ़ोन का IMEI नंबर corrupt होता है, फिर फ़ोन का operating system license खत्म हो जाता है और फ़ोन डेड हो जाता है। ऐसी स्थिति में, यदि IMEI नंबर का बैकअप सेव करके रखते है तो जैसे ही IMEI Corrupt होता है, तो उसे फिर से बदल सकते है।

किसी भी Android फ़ोन का IMEI नंबर का बैकअप लेने के लिए निचे बताये गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन को रुट करे
  • रुट होने के बाद फ़ोन में प्ले स्टोर से Mobileuncle MTK Tool डाउनलोड करे 
  • अब इस टूल को ओपन करे
  • फिर IMEI Backup Restore (MTK) पर क्लिक करे 
  • फिर चार विकल्प दिखाई देंगे, जिनमे से IMEI Backup to SDCARD (MTK) को चुनना है 
  • फिर IMEI नंबर का बैकअप SD CARD में सेव हो जायेगा

IMEI नंबर के गलत इस्तेमाल से क्या होता है?

मोबाइल फ़ोन के खोने या चोरी होने पर, यदि आप फ़ोन का IMEI नंबर कस्टमर केयर या फिर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करके, ब्लॉक नहीं करवाते है तो आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल होने पर आपको फाइन देना पड़ सकता है या फिर जेल भी हो सकती है।

🔗 आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है?

Leave a Comment

error: