Disappearing Messages Meaning in Hindi (डिस अपीयरिंग मेसेजस)

डिस अपीयरिंग मेसेजस (Disappearing Messages) का मतलब क्या है?

Disappearing Messages Meaning in Hindi

गायब होने वाले मैसेज Mode के बारे में जानकारी – Disappearing messages meaning in Hindi, disappearing messages in Hindi, disappearing messages in WhatsApp meaning in Hindi और Disappearing Messages in WhatsApp in Hindi

Disappearing Messages Meaning in Hindi

डिस अपीयरिंग मेसेजस (Disappearing Messages) का हिन्दी में मतलब गायब होने वाले मैसेज होता है और Whatsapp में एक सेट्टिंग मोड होता है, जिससे आप WhatsApp पर गायब होने वाले मैसेज भेज सकते हैं।

यदि आप अपने मोबाइल में ‘डिस अपीयरिंग मेसेजस मोड’ या Disappearing Messages Mode को ON करके किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं, तो वो मैसेज कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं।

यह मोड ON करने के बाद आपके द्वारा किसी से की गयी चैट, व्यक्तिगत चैट या Group Chat, में भेजे गए सभी मैसेज सात दिन बाद अपनेआप गायब हो जाएँगे, इस ऑप्शन को चुनने का असर चैट के सभी मैसेजेस पर पड़ता है, इस Mode को ON करने से पहले भेजे गये या रिसिव किए गए मैसेज (Sent or Receive Messages) गायब नहीं होते है।

चैट कर रहे दोनों तरफ के यूज़र्स (Both Side Users) में से कोई भी इस मोड ON या OFF कर सकता है, इसके साथ ही ग्रुप चैट में किसी भी सदस्य के द्वारा ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ON या OFF किया जा सकता है, ग्रुप एडमिन चाहें तो ग्रुप की सेटिंग्ज़ अपने हिसाब से बदल सकता हैं जिसमे सिर्फ़ एडमिन ही ‘गायब होने वाले मैसेज’ Mode को ON या OFF कर सकें।

व्हाट्सएप की मीडिया फ़ाइलें (Media File) अपनेआप ही आपके मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड (Download) हो जाती हैं, यदि ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड ON है, तो चैट में भेजी गई Media Files Whatsapp से गायब हो जाएँगी, लेकिन ‘Automatic Download’ फ़ीचर ON होने की वजह से वे फ़ाइलें आपके डिवाइस पर Save हो जाएँगी, आप Whatsapp की Setting > Storage और Data Section में जाकर ‘Automatic Download’ फ़ीचर को OFF भी कर सकते हैं।

यदि कोई यूज़र सात दिन तक अपना व्हाट्सएप open नही करता है, तो मोबाइल मे रिसिव हुए व्हाट्सएप मैसेज अपनेआप गायब हो जाएँगे, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि व्हाट्सएप खोले जाने तक Notification में उस मैसेज का preview दिखाई दे।

किसी व्हाट्सएप मैसेज का जवाब देने पर उस मैसेज को कोट किया जाता है, यदि आप गायब होने वाले व्हाट्सएप मैसेज का जवाब देते हैं, तो वह व्हाट्सएप मैसेज सात दिन बाद भी चैट में कोट किए गए मैसेज के तौर पर दिखाई देगा और यदि आप गायब होने वाले मैसेज को ऐसी चैट पर forward करते हैं जिस पर ‘गायब होने वाले मैसेज’ Mode OFF है, तो वह व्हाट्सएप मैसेज उस चैट से गायब नहीं होगा।

यदि व्हाट्सएप मैसेज गायब होने से पहले ही यूज़र मैसेज का बैकअप लेता है, तो वह मैसेज Save हो जाता है, फिर बैकअप से मैसेज को Restore करने पर गायब होने वाले व्हाट्सएप मैसेज मिट जाते है।

READ | How to send location on WhatsApp?

गायब होने वाले मैसेज मोड का उपयोग सिर्फ़ ऐसे लोगों के साथ ही करें, जिन पर आप भरोसा करते है क्योकि ऐसा हो सकता है कि किसी ने ऐसे मैसेज गायब होने से पहले ही उन्हें किसी दूसरे को फ़ॉरवर्ड कर दिया हो या फिर उनका स्क्रीनशॉट लेकर मोबाइल में सेव कर लिया हो, या उन्हें कॉपी करके उनका कंटेंट सेव कर लिया हो या फिर किसी अन्य डिवाइस के कैमरे से उनकी फ़ोटो ले ली हो।

डिस अपीयरिंग मेसेजस Mode कैसे शुरू करे?

अपने मोबाइल पर इस फीचर को शुरू करने के लिए नीचे बताए गये स्टेप्स फॉलो करे –

① अपने मोबाइल पर Whatsapp चैट खोले और Contact के नाम पर Click करे।
② आपको सबसे ऊपर ‘Disappearing Messages‘ का Option दिखाई देगा,
③ इस Option पर Click करके इसे ON करे।
④ इस Option को Select करने के बाद इस चैट के मैसेज 7 दिनों में Delete हो जाएँगे।

Disappearing Messages ऑप्शन को बंद कैसे करें?

उपर बताए गये स्टेप को फॉलो करके, Disappearing Messages के विकल्प को सलेक्ट करके OFF के Option को Select करे और इस तरह से Disappearing Messages Mode को बंद किया जा सकता है।

disappearing messages

जानिए, सोशियल मीडीया से वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

1 thought on “डिस अपीयरिंग मेसेजस (Disappearing Messages) का मतलब क्या है?”

Leave a Comment

error: