Online Bike Challan Kaise Check Kare - ऑनलाइन बाइक चालन कैसे चेक करे?

ऑनलाइन बाइक चालन कैसे चेक करे?

Online Bike Challan Kaise Check Kare

शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने अपनी बाइक चलाते हुए किसी भी यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं किया है या फिर आपको यातायात पुलिस ने कभी भी नहीं रोका है। हर कोई जाने-अनजाने में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर देता है, जिसका चालान भरना ही पड़ता है, अब पूरे देश में ई-चालान का सिस्टम लागू हो गया हैं, यदि कोई मोटर वाहन अधिनियम का किसी भी तरह से उल्लंघन करता है तो उसे चालान भरना पड़ता है, ऐसे में यदि आपसे बाइक चलाते व्यक्त अनजाने में किसी यातायात के नियम का उल्लंघन हो जाता है तो ई- चालान के माध्यम से आपका पैसा कटता है, यहा जानिए Online Bike Challan Kaise Check Kare?

Challan kya hota hai – चालान क्या है?

किसी भी यातायात नियम का उल्‍लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत लगने वाला जुरमाना चालान (Challan) कहलाता है, भारत में चालान भरने के प्रोसेस को अभी ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसे ई-चालान (e challan) के नाम से जाना जाता है। इस ई-चालान का सिस्टम के तहत जाने -अंजाने यातायात नियम को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

ई-चालान (E-Challan) – डिजिटल यातायात/परिवहन प्रवर्तन समाधान, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक पहल

Online Bike Challan Kaise Check Kare

Online Bike Challan Kaise Check Kare – ऑनलाइन बाइक चालन कैसे चेक करे?

अपने बाइक चालान की स्थिति ऑनलाइन (online bike challan) चेक करने के लिए नीचे दिए चरणों को फॉलो करें

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाएं।

Step 2: इस वेबसाइट के मेनू बार में Check Online Services पर क्लिक करे और फिर सबसे नीचे Check Challan Status के विकल्प को चुने 

Step 3: फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे Challan Details भरनी होती है 

Step 4: चालान की स्थिति की जांचने के लिए, आवश्यक जानकारी दर्ज करे 

bike challan check

Step 5: चालान नंबर/वाहन नंबर/ड्राइविंग लाइसेन्स नंबर डालकर Get Detail पर क्लिक करे

Step 6: चालान विवरण प्राप्त करने के बाद आप आगे चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं

जानिए, पेन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे?

Leave a Comment

error: