Instant Loan (Hindi) - इंस्टेंट लोन क्या होता है और मोबाइल से इंस्टेंट लोन कैसे ले?

इंस्टेंट लोन (Instant Loan) क्या होता है और मोबाइल से कैसे ले?

instant loan kaise le

यदि किसी को पर्सनल लोन या अन्य लोन की आवश्यकता है तो वो आज आसानी से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकता है, इसके लिए एक बढ़िया ज़रिया है ‘इन्स्टेंट लोन’ यानी तत्काल ऋण, यहा जानिए Instant loan kya hota hai और Instant loan kaise le?

इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के लिए कई सारी मोबाइल अप्लिकेशन या एप्स है जिनकी मदद से कोई भी अपने घर बैठे एकदम आसानी से ऋण (loan) ले सकता है, इन Instant Loan Apps की जानकारी यहा दी गयी है।

instant loan kaise le

What is Instant Loan in Hindi (instant loan kya hota hai) – इंस्टेंट लोन क्या है?

Instant Loan (तत्काल ऋण) ऐसे लोन होते हैं जिन्हें प्राप्त करने के लिए ज़्यादा दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता नहीं होती है और जो बिना किसी परिसंपत्ति या प्रॉपर्टी प्रदर्शन के वास्तव में जल्दी से स्वीकृत हो जाते हैं। बैंक लोन की तुलना में इन्स्टेंट लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही छोटी और सुविधाजनक होती है। इन्स्टेंट लोन को व्यक्तिगत लोन या त्वरित ऋण (personal loan/quick loan) भी कहा जाता है।

★ हर तरह के लोन संबंधित जानकारी के लिए यहा क्लिक करे!

Instant Loan Eligibility in Hindi – इंस्टेंट लोन लेने की योग्यताएँ क्या है?

इंस्टेंट लोन के लिए मुख्य योग्यताएँ (Instant Loan Eligibility) इस प्रकार है –

  • उम्र 21 साल से अधिक होनी ज़रूरी है
  • मासिक आय 15,000 से ज़्यादा होनी ज़रूरी है
  • आइडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य है
  • क्रेडिट स्कोर 650 से ज़्यादा होना जरुरी है

Best इंस्टेंट लोन Apps News in Hindi – इंस्टेंट लोन ऐप्स कौनसी है?

कुछ श्रेष्ठ इंस्टेंट लोन ऐप्प (Best Instant Loan Apps) की सूची नीचे दी गयी है…

  1. Money View – लोन राशि 10,000 से 5 लाख और ब्याज दर 1.33% – 2%
  2. Dhani App – लोन राशि 10,000 से 15 लाख तक और ब्याज दर 1% – 3%
  3. MoneyTap – लोन राशि 3000 से 5 लाख तक और ब्याज दर 1% – 2%
  4. Credy App – लोन राशि 10,000 से 1 लाख तक और ब्याज दर 1% – 1.5%
  5. PaySense – लोन राशि 5000 से 5 लाख तक और ब्याज दर 1% – 2.25%
  6. NIRA App – लोन राशि 3000 से 1 लाख तक और ब्याज दर 1.5% – 2.5%
  7. CashE – लोन राशि 5000 से 2 लाख तक और ब्याज दर 1.75% – 3%
  8. KreditBee – लोन राशि 1000 से 1 लाख तक और ब्याज दर 2% – 3%
  9. Early Salary – लोन राशि 3000 से 2 लाख तक और ब्याज दर 2.25% – 3%
  10. Capital First – लोन राशि 1 लाख से 25 लाख तक और ब्याज दर 1% – 2%

Instant Loan Kaise le – इंस्टेंट लोन कैसे ले?

इंसान के कई छोटे मोटे खर्च नियमित तौर पर होते रहते है, जिनको पूरा करने के लिए कभी – कभी अतिरिक्त पैसो की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे में किसी से पैसे उधार लेने की नोबत आ जाती है, इसी का दूसरा विकल्प है – Instant Loan Apps

इन इन्स्टेंट लोन एप्स से लोन हासिल करने के लिए प्रोसेस को पूरा होने में मात्र 24 घंटे ही लगते है, इन्स्टेंट लोन कोई भी सॅलरी पर्सन, बिज़नेस पर्सन या अन्य आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन पर लोन इन एप्स की मदद से प्राप्त कर सकता है।

इंस्टेंट लोन लेने की पूरी प्रोसेस नीचे बताई गयी है, जिसको फॉलो करके आप इन्स्टेंट लोन हासिल कर सकते है…

1. मनी व्यू (Money View) से इन्स्टेंट लोन

इससे लोन लेने के लिए, लोन योग्यता पूरी होने पर मात्र 2-5 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाता है और 24 घंटों के भीतर ही लोन राशि बैंक खाते में आ जाती है। इस लोन एप के ज़रिए आप 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको निम्नलिखित योग्यता क्राइटीरिया पूरा करना होगा, जैसे –

  • लोन डिमांडकर्ता की उम्र 21-57 साल ज़रूरी
  • वेतनभोगी व्यक्ति या स्वनियोजित व्यक्ति होना ज़रूरी
  • कम से कम मासिक आय 13,500 रुपय
  • बैंक में सेविंग ख़ाता ज़रूरी
  • सिविल स्कोर कम से कम 650 होना ज़रूरी
  • आइडी व अड्रेस प्रूफ के साथ बैंक स्टेट्मेंट ज़रूरी

इस एप से लोन लेने की प्रक्रिया…

  • मोबाइल में Money View App इनस्टॉल करे और ओपन करे
  • फिर गेट ए इन्स्टेंट लोन (Get A Instant Loan) पर क्लिक करे
  • फिर Salaried and Self Employed में से एक विकल्प को चुने
  • फिर एप में दिखाई गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करे और लोन प्राप्त करे 

2. धनी ऐप (Dhani App) से इन्स्टेंट लोन

इससे इन्स्टेंट लोन लेना भी एक अच्छा विकल्प है इसके ज़रिए आप 3000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है वो भी मात्र 3 मिनट के अप्रूवल के साथ, इससे स्वरोजगार और वेतनभोगी व्यक्ति असुरक्षित व्यक्तिगत लोन ले सकता है

इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है और योग्यता के तौर पर आपकी उम्र 21+ होनी चाहिए।

इसी तरह से आप बाकी अन्य एप्स से भी इन्स्टेंट लोन ले सकते है, लेकिन सभी इन्स्टेंट लोन ऐप्प के लिए नियम व शर्ते* अलग-अलग है, जिनको अच्छे से समझकर आप अपनी योग्यता के हिसाब से इन्स्टेंट ही पर्सनल लोन ले सकते है।

जानिए, लोन की किस्त (Loan EMI) कैसे निकाले?

Leave a Comment

error: