GST Suvidha Kendra (जीसटी सुविधा केंद्र) क्या है? GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें?

GST सुविधा केंद्र की पूरी जानकारी

GST Suvidha Kendra in Hindi

भारत में हर व्यवसायी को टेक्स चुकाने के लिए जीएसटी (Goods and Services Tax) रिटर्न दाखिल करना होता है, इस कर या टेक्स को भरने का एक आसान ज़रिया होता है जिसे GST सुविधा केंद्र कहते है, इस पोस्ट में विस्तार से जानेगे कि GST Suvidha Kendra kya hai और GST Suvidha Kendra kaise khole? 

1. GST Suvidha Kendra kya hai/kya hota hai – What is GST Suvidha Kendra in Hindi?
2. GST Suvidha Kendra Eligibility Criteria in Hindi – GST Suvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता?
3. Documentation and GST suvidha kendra details in Hindi – GST Suvidha Kendra खोलने के लिए डॉक्युमेंट्स?
4. GST suvidha kendra kholne ke liye kya kare – GST suvidha kendra registration – GST suvidha center kaise khole?
5. GST suvidha kendra benefits/labh/fayde – जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के क्या फायदे है?

GST Suvidha Kendra क्या है?

जीएसटी सुविधा केंद्र एक वन-स्टॉप गेटवे है यानी GST Suvidha Center एक ऐसा केंद्र है जो SME छोटे और मध्यम उद्यमियों, दुकानदारों और 20 लाख से ऊपर के सालाना टर्नओवर वाले व्यक्तियों को बहुत कम शुल्क में समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है।

यह केंद्र जीएसटी द्वारा नियुक्त & स्वीकृत जीएसटी सुविधा सेंटर होता हैं, जहा पर बड़े – छोटे व्यवसायों के लिए जीएसटी अनुपालन आवश्यकताओं की देखभाल की जाती है और हर तरह के व्यवसायी & साधारण करदाता भी ऐसे केंद्रों का लाभ उठाकर जीएसटी (Goods and Services Tax) भरने की प्रकिर्या का अनुपालन बहुत आसानी से कर सकते हैं।

लोगों को जीएसटी से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के मकसद से ऐसे केंद्र खोलकर पैसे कमा सकते हैं, ऐसे केंद्रो को जीएसटी की सुविधा देने वाली कंपनियों के ज़रिए फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरू किया जा सकता हैं, जहा लोग अपनी जीएसटी रिटर्न भरने और इससे संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करके, अपने ग्राहक से कुछ अमाउंट शुल्क लेकर कमाई की जाती हैं, ऐसा फ्रैंचाइज़ी आउटलेट जीएसटी सुविधा सेंटर कहलाता है।

जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी देने वाली कुछ कम्पनी है जैसे सीएससी, वीके वेंचर, वैनविक टैक सलूशन, इसके अलावा पार्टनरशिप पर काम करने वाली कंपनी हैं जैसे मास्टर इंडिया, मास्टर जीएसटी, बोट्री सॉफ्टवेयर और वेप डिजिटल सर्विसेज।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता?

✰ ऐसे सेंटर को शुरू करने के लिए लाभार्थी 12 वी पास या फिर ग्रेजुएट होना जरुरी होता है।
✰ ऐसे लाभार्थी को अकाउंट से सम्बंधित पूरी जानकारी होना जरुरी है।
✰ और कंप्यूटर ज्ञान जैसे MS Excel का उपयोग करना आना चाहिए।
✰ यह केंद्र शुरू करने के लिए आपके पास दो कंप्यूटर सिस्टम, एक प्रिंटर with स्कैनर, पैमेंट प्राप्त करने के लिए कार्ड स्वाइप वाली मशीन, मोर्फो डिवाइस और इन्टरनेट का कनेक्शन जरुरी है।
✰ GST केंद्र खोलने के लिए 150 वर्गमीटर का वर्क स्पेस होना चाहिए।

GST Suvidha Kendra खोलने के लिए डॉक्युमेंट्स?

✰ आवेदक का पैन कार्ड
✰ आवेदक का आधार कार्ड
✰ ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड
✰ पासपोर्ट साइज फोटो
✰ जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र
✰ बैंक स्टेट्मेंट

GST सुविधा सेंटर कैसे खोले?

यदि आप जीएसटी सुविधा सेवा केंद्र खोलना चाहते है, इसके लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे –

✰ आपको किस GST सुविधा प्रोवाइडर कंपनी की फ्रंचाइजी लेनी है, उसका चयन करे, इसके लिए आप उसकी वेबसाइट पर विजिट करना है और आवेदन ऑनलाइन करना है, जैसे “मास्टर इंडिया कंपनी” की Official Website पर जाना है।
✰ वेबसाइट पर जाने के बाद Contact Us के विकल्प के नीचे “Request Call Back” के विकल्प को चुनना है,
✰ फिर आपके समाने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होती है,
✰ जानकारी भरने के बाद “Request Call Back” पर क्लिक करना है,
✰ फिर कंपनी के रिप्रजेंटेटिव की तरफ से आपको एक कॉल प्राप्त होगा, जहा आपको कंपनी से जुडी जानकारी मिलेगी,
✰ इस प्रकार से आप जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू कर सकते है।

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लाभ?

✰ कोई भी अपने शहर में जीएसटी केंद्र खोल सकता है और लोगो को ग्स्ट की सुविधा प्रदान कर सकता है।
✰ इसको शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होती है।
✰ ग्राहक का जीएसटी रजिस्ट्रेशन और टैक्स रिटर्न फाइल करके पैसा कमा सकते हैं।
✰ जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर आपको साफ्टवेयर भी उपलब्ध करवाते है।
✰ इस केंद्र पर आप GST फाइल करने के साथ ही आप अन्य सर्विस जैसे दस्तावेजों को स्कैन व ज़ेरॉक्ष करना, डिजिटल साइन बनाना, बिजली बिल भरना, पैन कार्ड बनाना, मोबाइल व अन्य रिचार्ज आदि भी दे सकते हैं।
✰ बहुत ही कम निवेश के साथ हर महीने लगभग 50K तक कमा सकते है।

2 thoughts on “GST सुविधा केंद्र की पूरी जानकारी”

  1. CSC खोलने के लिए किस – किस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है क्या आप बता सकते है ?

    Reply

Leave a Comment

error: