Village Business Ideas in Hindi - Gaon (गाँव) me kya business kare?

Gaon (गाँव) mein konsa business shuru kare?

Village Business Ideas

ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो मात्र दस हजार से पचास हज़ार रुपये की लागत से बम्पर कमाई देने वाले कई प्रकार के छोटे व्यवसाय को आप शुरू कर सकते हैं, अगर आप पढ़े-लिखे हो तो हो सकता है कि इसमे से कोई आइडिया आपके काम का ना हो लेकिन आपको सिर्फ़ उद्योग शुरू करके पैसा कमाने की लालसा है और ये करने में किसी तरह की जिजक नही है तो यहा दिए गये कई बिज़नेस आइडिया (Village Business Ideas) में से किसी एक को करने के बारे में सोच सकते हो। यदि आपका सवाल है कि गाँव मैं क्या/कौनसा बिजनेस शुरू करे (Gaon mein konsa business shuru kare) तो इसका जवाब आपको यहा मिल जाएगा।

Village business ideas in Hindi

शहरी क्षेत्रों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कारोबार के कई अवसर मौजूद है, अधिकांश ग्रामीण भारत देश में कृषि क्षेत्र में योगदान देता है जो राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के विकास में मददगार साबित होता है। गांवों में किसी भी तरह के व्यवसाय को शुरू करने के लिए व्यापार मालिकों को सख्त नियमों, विस्तृत कागजी कार्रवाई, उच्च अंत बुनियादी ढांचे, उन्नत उपकरण आदि सब की ज़्यादा आवश्यकता नहीं होती है।

गांवों में लोग या तो कृषि उद्योग में अपना योगदान देते हैं या प्रमुख रूप से खुदरा, पशुधन, व्यापार और विनिर्माण क्षेत्रों से संबंधित व्यवसायों में लगे हुए होते हैं। गांवों में किसी छोटे या बड़े व्यवसाय के मालिको को अवसरों की कमी नहीं होती हैं क्योंकि उनके पास कारोबार शुरू करने, विकसित करने, विस्तार करने और फलने-फूलने के लिए पर्याप्त अवसर आसानी से मौजूद रहते है, बस, ज़रूरत होती है उन अवसारो को ढूंड कर एक नयी शुरूवात करने की, यहा पर ऐसे ही कई तरह के व्यवसाय आइडिया या व्यवसाय अवसारो की जानकारी दी गयी है…

  • फल और सब्जी की दुकान
  • नारियल पानी और गन्ने के जूस की दुकान
  • किराने की दुकान (ग्रोसरी शॉप)
  • अनाज खरीदने और बेचने की दुकान 
  • पोल्ट्री फार्म व्यवसाय (कुक्कुट पालन या मुर्गी पालन)
  • उर्वरक की दुकान (फर्टिलाइज़र स्टोर)
  • पशुपालन (लाइव्स्टॉक फार्मिंग)
  • मछली पालन व्यवसाय (फिशरीस)
  • कमल ककड़ी (लोटस रूट) के उत्पादन का व्यवसाय
  • जैविक उत्पादों के उत्पादन का व्यवसाय
  • आटा चक्की की दुकान (फ्लोर मिल)
  • कोल्हू का काम (तेल निकालने की मिल)
  • साइकिल या मोटरसाइकिल मरम्मत केंद्र
  • ज़ेरॉक्स और ऑनलाइन सेवा केंद्र
  • बाल काटने की दुकान (हैयर कटिंग सैलून)
  • ब्यूटी पार्लर की दुकान (ब्यूटी सैलून)
  • सौन्दर्य-प्रसाधन सामग्री की दुकान
  • कपड़ों की दुकान (गारमेंट्स शॉप)
  • पानीपुरी का व्यवसाय (गोलगप्पे बेचने वाला)
  • मोबाइल रेपेरिंग और मोबाइल सहायक उपकरण की दुकान
  • फिल्टर पानी की आपूर्ति सर्विस

ये कुछ छोटे व्यवसाय आइडिया हैं जिनको आप अपने गाँव में आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपके पास कितनी पूंजी है उसके आधार पर आप अपने व्यवसाय को शुरू करने के बारे में फैसला कर सकते हैं। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आप अपने प्रतिस्पर्धियों और बाजार की अच्छे से रिसर्च (जाँच -पड़ताल) कर ले।

2 thoughts on “Gaon (गाँव) mein konsa business shuru kare?”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment

error: