Business Plan Hindi Guide - बिजनेस प्लान क्या होता है, कैसे बनाए?

Business Plan क्या है और कैसे बनाए?

busienss plan hindi guide

किसी भी नये व्यापार को शुरू करने के लिए Business Plan तैयार करना बहुत ही ज़रूरी होता है क्योकि आपके स्टार्ट अप से जुड़ी सभी ज़रूरी बातें प्लान में शामिल करने के बाद बिज़्नेस शुरू करने में लगने वाली लागत और पूरे काम के प्रोसीजर का अनुमान लगाकर व्यापार के हर पहलू के लिए पहले से तैयार हो सकते हैं। आख़िरकार ये Business Plan क्या होता है, Business Plan कैसे बनाते है, Business Plan क्यों ज़रूरी है और पूरी जानकारी Business Plan Hindi Guide विस्तार से जानेगे इस पोस्ट में। 

Business plan in hindi

Business Plan क्या होता है? (Business Plan in Hindi)

बिजनेस प्लान का मतलब किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए बनाई जाने वाली योजना से है जो औपचारिक लिखित दस्तावेज के रूप में होती है जिसमें व्यावसायिक लक्ष्य, इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीके और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने की समय सीमा आदि सब का विस्तारित विवरण होता है। बिजनेस प्लान को आपके या आपके पार्टनर या किसी भी बिजनेस एक्सपर्ट द्वारा तैयार किए गए किसी व्यापार मॉडल के कई दस्तावेजों के संग्रह के रूप में जाना जाता है।

यदि आप कोई व्यापार शुरू करते है तो बिजनेस प्लान उस व्यापार का एक दिशानिर्देश होता है जिसमे वर्णित होता है कि यह व्यवसाय क्या है, इस व्यवसाय को क्यों चुना गया और इसे प्राप्त करने के लिए क्या उद्देश्य है, और इसमें सभी तरह के व्यापार से जुड़े पहलुओ का सटीक विवरण शामिल किया जाता है, जिससे कि व्यापार में आने वाली मुश्किलो या चुनोतियो का पहले ही विश्लेसन करके, उन चुनोतियो के लिए तैयारी की जा सके। 

Business Plan क्यो ज़रूरी है?

बिजनेस प्लान एक तरह से किसी व्यापार को समझने का उपकरण होता है जिससे कि आप आसानी से समझ पाते है कि व्यवसाय को कैसे चलाया जाना है, इसके अलावा आप बिजनेस प्लान का उपयोग व्यापार की प्रगति की निगरानी के लिए कर सकते हैं, अपने आप को किसी भी समस्या के लिए जवाबदेह ठहरा सकते हैं और व्यापार के भाग्य को अपने नियंत्रण में रख सकते हो। इसके अलावा भी कई कारण है जो एक बिजनेस प्लान की आवश्यकता बयान करते है जैसे –

  • आप व्यवसाय के लिए गंभीर हैं या नही, यह साबित करने के लिए ज़रूरी
  • व्यापार को बड़े स्तर तक ले जाने के लिए ज़रूरी
  • अपने कॉंपिटेशन यानी अपनी प्रतिस्पर्धा को बेहतर ढंग से समझने के लिए जरूरी
  • अपने ग्राहक को बेहतर ढंग से समझने के लिए ज़रूरी
  • व्यापार का अवसर कितना सही है या ग़लत, यह समझने ले लिए ज़रूरी
  • अपने रेवेनु मॉडल का दस्तावेजीकरण करने के लिए ज़रूरी 
  • अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पहले से निर्धारित करने के लिए ज़रूरी
  • यदि आपके व्यापार को शुरू करने की लागत ज़्यादा है तो निवेशकों को आकर्षित करने के लिए या फिर बॅंक से लोन लेने के लिए ज़रूरी
  • किसी भी तरह के जोखिम को कम करने के लिए ज़रूरी
  • अपने व्यापार से संबंधित मार्केट को जानने के लिए ज़रूरी
  • व्यापार के लिए कर्मचारियों और एक प्रबंधन टीम को आकर्षित करने के लिए ज़रूरी
  • बाज़ार में आपकी कंपनी की भूमिका को परिभाषित करने के लिए ज़रूरी
  • किसी तरह की बदलाव वाली परिस्थितियों से निपटने या ज़रूरत पड़ने पर खुद को पुन:स्थापित करने के लिए ज़रूरी
  • व्यापार के मार्केटिंग की योजना का दस्तावेजीकरण करने के लिए ज़रूरी
  • अपने व्यापार की जरूरतों को समझने या ज़रूरतो का पूर्वानुमान लगाने के लिए ज़रूरी
  • व्यापार के नए अवसरों को उजागर करने के लिए ज़रूरी
  • अपने व्यापार को छोटे स्तर से बड़े स्तर तक ले जाने या फिर एक ब्रांड वॅल्यू बनाने के लिए ज़रूरी

Business Plan Kaise Banaye?

प्रत्येक व्यापार के लिए एक लिखित योजना होनी ज़रूरी है जिसकाका मकसद दिशा प्रदान करना या निवेशकों को आकर्षित करना और व्यापार में संपूर्ण सफलता प्राप्त करना होता है लेकिन ये बिजनेस प्लान कैसे बनाए?

किसी भी तरह का एक कार्यकारी सारांश (Summary) के साथ शुरू होना चाहिए और आपके व्यापार के लिए सहायक सभी तरह के ज़रूरी दस्तावेजों के साथ समाप्त होना चाहिए। एक व्यवसाय योजना में शामिल किए जाने वाले आवश्यक एलिमेंट्स और ज़रूरी तत्वो की जानकारी नीचे दिए गये Business Plan Hindi Guide में विस्तार से दी गयी है।

आप जिस भी इंडस्ट्री के लिए बिजनेस प्लान बनाना चाहते है यहा से ऑनलाइन बिजनेस प्लान बना सकते है – Make Free Business Plan

बिज़्नेस प्लान हिन्दी गाइड

Business Plan Hindi नये व्यापार को शुरू करने के लिए ज़रूरी धन की आवश्यकता को पूरा करने हेतु किसी भी तरह के धन के स्रोत को आकर्षित करने के लिए एक व्यवसाय योजना बनाई जानी बहुत ज़रूरी होती है जिससे व्यवसाय के मुख्य ज़रुरी तत्वों की पहचान की जा सके, इसलिए एक अच्छी व्यावसायिक योजना में बहुत सारी ख़ास ज़रूरी बातो को शामिल किया जाना ज़रूरी हो जाता है। किसी भी बिजनेस प्लान में शामिल किए जाने हेतु आवश्यक अंश इस प्रकार है – 

  • कुछ ज़रूरी मिशन स्टेटमेंट जैसे कि बिजनेस क्या है, बिजनेस का दायरा कितना है, इसे प्राप्त करने के उद्देश्य क्या है आदि सब बिजनेस प्लान के लिए ज़रूरी है।
  • एक अच्छा विज़न स्टेटमेंट आपके बिजनेस का भविष्य बताता है इसलिए अपने बिजनेस से जुड़े उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए बिजनेस प्लान में आत्म दृष्टि या व्यापार को लेकर अपने फ्यूचर मकसद का विवरण ज़रूरी है।
  • किसी व्यापार को शुरू करने के लिए कितने निवेश या इनवेस्टमेंट की आवश्यकता है, इसके बारे आमतौर पर लिखा जाना बहुत ही ज़रूरी है जिसमे शामिल होती है कुछ बातें जैसे पैसा कितना लगेगा, पैसा कहां से आएगा, पैसा कहा-कहा लगेगा आदि सब।
  • रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट किसी बिज़नेस प्लान का एक प्रमुख भाग होता है जिस पर आमतौर पर सबकी नज़र रहती है क्योकि आपका बिज़नेस आपको कितना लाभ दे सकता है, इसका विश्लेसन भी ज़रूरी है।
  • मार्केटिंग प्लान जो बताता है कि आप अपने बिजनेस को बाजार में कैसे उतरेंगे, आपके बिजनेस की ब्रांडिंग रणनीति क्या है, आपके बिजनेस का मुख्य मार्केट क्षेत्र कौनसा है, आप बिजनेस के लिए ग्राहक कैसे प्राप्त करेंगे, ग्राहक आपके उत्पाद में क्यों रुचि दिखाएँगे?
  • आपको अपना बिजनेस शुरू करते समय विज्ञापन रणनीति में शामिल करना होता है जैसे आप विज्ञापन कैसे करेंगे, विज्ञापन में कितना पैसा डालेंगे, और आजकल तो फ्री व पैड तरीक़ो से सोशियल मीडीया प्लॅटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है विज्ञापन या ब्रान्डिंग करने के लिए।
  • आप अपने व्यवसाय के उत्पादों और सेवाओं को अपने ग्राहकों तक कैसे पहुँचाएंगे, इसके लिए आपको बिज़नेस प्लान में वितरण रणनीति  (डिस्ट्रिब्यूशन) का विवरण ज़रूरी है।
  • किसी व्यवसाय के ओनर यानी मलिक के रूप में आपको भविष्य के अनुमानों के आधार पर, एक विस्तार योजना की भी आवश्यकता होगी, जिससे आप बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और अधिक लाभ प्राप्त करने में सक्षम हो पाएँगे, इसके लिए ज़रूरी है की आप बिज़नेस प्लान में Future Business Goals को लिखे।

Leave a Comment

error: