कम पैसे मे छोटा बिज़्नेस (Small Business) कैसे शुरू करे?

business kaise shuru kare

भारत ही नही बल्कि दुनिया का हर एक बड़ा बिज़्नेस हाउस या कंपनी, एक बड़ी व नयी सोच और छोटी लागत के साथ नई शुरूवात का ही परिणाम है, क्या आप भी कुछ नया सोच रहे है या छोटा बिज़्नेस शुरू करना चाहते है? क्या आपको बिज़्नेस करना है तो इस पोस्ट में आप जानेगे, कम पैसे मे छोटा business kaise shuru kare

Business क्यों करना चाहिए?
Business शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए?
कम पैसे मे छोटा Business कैसे शुरू करे?

बिज़नेस को शुरू करने के बारे में जानने का उत्साह हर समय उन लोगों के बीच बना रहता है जो किसी और के पास नौकरी करने की बजाय, खुद का बॉस खुद बनाना पसंद करते है जो की बहुत अच्छी बात है। पिछले कई सालो से भारतीय युवाओं का नौकरी छोड़कर अपने स्वयं के व्यवसाय को शुरू करने में बहुत ज़्यादा रुझान रहा है क्योकि स्वयं के बिज़्नेस में आपको दूसरों के अधीन काम करने की बजाय स्वतंत्र रूप से खुद के लिए काम करने का मौका मिलता है।

खुद का बिज़्नेस शुरू करने का बहुत से लोगो का सपना रहता है लेकिन इनमे से कई लोग एक छोटे बिज़्नेस को शुरू करने के लिए जोखिम उठाने को तैयार नहीं हो पाते है, इसलिए वो लोग अपनी नौकरियों में ही लगे रहते हैं और अपने जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की उनकी चाह को सिर्फ़ जोखिम के डर से, ख़त्म कर देते है, वो लोग अपनी क्षमताओं व कौशल का परीक्षण करके ज़्यादा लाभ देने वाले उत्कृष्ट अवसरों को छोड़ देते हैं।

चाहे आपके पास अपने बिज़्नेस स्टार्टअप के लिए कितना ही बेहतरीन बिज़्नेस आइडिया क्यू ना हो, आपको एक छोटा स्तर से ही अपने बिज़्नेस की शुरूवात करनी चाहिए क्योकि छोटे स्तर पर बिज़्नेस करने से जोखिम कम हो जाता है इसलिए kam paise me chota business kaise shuru kare यह जानना बहुत ज़रूरी है और दूसरी बात हर एक बड़े बिज़्नेस की शुरूवात छोटे बिज़्नेस से ही होती है, और यह बात भी सत्य है ‘बिज़्नेस है तो जोखिम है चाहे बिज़्नेस छोटा हो या बड़ा’ बिज़्नेस करने के लिए जोखिम तो लेना ही पड़ेगा।

business kaise shuru kare

Business kyon karna chahiye

ऐसे कई कारण हैं जिनको जानकार आप किसी छोटे बिज़्नेस को अपनी क्षमताओं और संसाधनों का उपयोग करते हुए, दृढ़ निश्चय से शुरू कर पाएँगे और एक समय में उसे एक बड़ा बिज़्नेस भी बना पाएँगे।

भारतीय बाजार में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप करने की क्षमता है यानी यहा पर हर रोज़ कई सारे नये बिज़्नेस शुरू किए जा रहे है और इसके लिए भारत सरकार अब नए व्यवसायों के लिए आसानी से लाइसेंस प्रदान करती है।

आज छोटे व्यवसायों को शुरू करने या पहले से चालू व्यवसायों को आयेज बढ़ाने के लिए, कई तरह के स्रोतों से पूंजी आसानी से उपलब्ध हो जाती है जैसे सरकारी व्यवसाय ऋण योजना, मुद्रा व्यापार लोन, क्रेडिट गारंटी फंड सरकारी व्यवसाय ऋण योजना, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम सब्सिडी, क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी योजना आदि।

भारत में लोग अपने खुद के छोटे व्यवसायों के लिए उतने ही सम्मानित हैं जितने कि स्थिर नौकरी वाले लोग होते है और दूसरी बात यह है कि अभी तक भारतीय समाज पूरे तरह से व्यापार से जुड़ा नहीं है, यहा ज़्यादातर लोग बिज़्नेस में जोखिम ना लेकर नौकरी करना ही पसंद करते है इसलिय यदि आप पूरी मेहनत और बढ़िया आइडिया के साथ बिज़्नेस में अपना हाथ आजमाते हो तो आप ज़रूर सफल हो पाओगे।

When everything seems to be going against you, remember that the airplane takes off against the wind, not with it.

Henry Ford

भारत के विश्‍वविधयालयो से हर साल कई तरह के कोर्स करके पांच मिलियन से ज़्यादा ग्रेजुएट निकलते हैं जिनमे से ज़्यादातर अच्छी नौकरियों के लिए कोशिश करते है और नौकरी पाने की प्रतिस्पर्धा बहुत मुश्किल बन जाती है, इसलिय कम पैसे के साथ छोटे बिज़्नेस को शुरू करना ही बेहतर व फ़ायदेमंद साबित होता है।

Business shuru karne se pehle kya karna chahiye

यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं या आपके पास कोई बिज़्नेस आइडिया है जिसको आप इस अमल में लाना चाहते है, मतलब की आपको किसी आइडिया को लेकर बिज़्नेस स्टार्ट अप करना तो “बिज़्नेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए” ये ज़रूर जान ले।

सबसे पहले, अपने आइडिया को ग्राउंड पर उतारने के लिए Business Plan ज़रूर तैयार करे, बिज़्नेस प्लान तैयार किए बिना ही कोई व्यापार शुरू करना, आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है क्योकि बिज़्नेस प्लान बनाते समय आप बिज़्नेस में आने वाली चुनोतियो को पहले ही समझ कर उनका समाधान ढूंड सकते है।

आपको बहुत सारी बातो को अपने बिज़्नेस प्लान या बिज़्नेस मॉडल में शामिल करना है जैसे कि बिज़्नेस कैसे काम करेगा, कौन सी सर्विस आपको ग्राहक तक पहुचानी है, आपके ग्राहको को बाजार से कितना ज़्यादा फायदा मिल पाएगा।

अपने आइडिया को लेकर स्टार्टअप शुरू करने से पहले आपको, आइडिया से संबंधित बाजार को आवश्यक रूप से विश्लेषण Market Research कर ले है। क्योकि इससे आप समझ पाएँगे कि आपके बिज़्नेस में क्या क्या परेशानिया आ सकती है और बाजार में किस तरह की कमी है जिसको पूरी करके आप लाभ कमा सकते है।

बिज़्नेस स्टार्टअप का नाम छोटा और सरल होना चाहिए जो आसानी से लोगो की ज़बान पर आ सके, यदि आप चाहते है कि आपका बिज़्नेस का नाम भविष्य में एक अच्छा ब्रांड बने तो अच्छा Business Brand Name चुनना बहुत ही ज़रूरी काम है।

आप चाहे छोटा बिज़्नेस ही शुरू क्यो ना कर रहे हो, आपको अकेले काम शुरू करने की बजाय सह-संस्थापक या फिर सहयोगी को बिज़्नेस में शामिल ज़रूर करना चाहिए ताकि आपकी नयी शुरूवात में आपके अकेले पर काम का भार ना हो और आप आसानी से काम को आगे बढ़ा पाए, इसलिए बिज़्नेस के स्टार्टअप से पहले ही बिज़्नेस में मदद के लिए सह-संस्थापक Co-founder की खोज कर ले

यदि आपको एक बेहतरीन व सफल बिज़्नेस बनाना है तो बिज़्नेस शुरू करने से पहले हर तरह के लीगल या क़ानूनी दस्तावेज़ तैयार कर लेने चाहिए, जिसके लिए आप किसी कानूनी सलाहकार की मदद ले सकते है और अपने बिज़्नेस को रजिस्टर (व्यवसाय पंजीकरण) करवाने के साथ साथ और भी कई ज़रूरी सरकारी दस्तावेज़ बनवा ले।

Business Kaise Shuru Kare, Kam paise me Chota business

अभी तक दी गयी जानकारी से आप समझ पाए होंगे कि बिज़्नेस क्यो करना चाहिए और क्या – क्या तैयारिया कोई बिज़्नेस शुरू करने से पहले करने पड़ती है, यदि आपके पास बिज़्नेस में लगाने के लिए ज़्यादा धन नही और आप एक छोटे व्यापार की शुरूवात करने का प्लान कर रहे है तो जानिए कम पैसे में छोटा बिज़्नेस कैसे शुरू करे?

कोई भी बिज़्नेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लगने वाली है यह सब निर्भर करता है आपके बिज़्नेस आइडिया पर, यदि आपका आइडिया ऐसा है जिसमे लागत ज़्यादा लगानी ही पड़ेगी तो आप किसी वित्तदाता Financer से अपने आइडिया के बारे में चर्चा करके, आपके बिज़्नेस में पैसे लगाने के लिए आग्रह कर सकते है, वो सिर्फ़ आपके बिज़्नेस प्रॉफिट्स में से अपना हिस्सा तय करेगा और सारा कारोबार आपको ही संभालना होगा, इसके अलावा यदि आपके बिज़्नेस आइडिया को कम लागत से ज़मीन पर उतारा जा सकता है तो आप खुद ही पैसे लगा कर पूरा प्रॉफिट या मुनाफ़ा खुद कमा सकते है।

जब बात छोटे बिज़्नेस की हो रही है तो जाहिर है कि आप कम पैसे से व्यापार की शुरूवात आसानी से कर सकते है, आपके पास बिज़्नेस आइडिया है तो आप “बिज़्नेस शुरू करने से पहले क्या करना चाहिए” अच्छे से समझ कर, आसानी के बिज़्नेस स्टार्ट अप में आगे बढ़ सकते है, और यदि आप ये सोच कर परेशान है कि कौनसा बिज़्नेस करू? तो यहा पर कुछ बिज़्नेस स्टार्ट उप आइडिया यानी कम पैसे में शुरू किए जा सकने वाले व्यवसायों की जानकारी दी गयी है, आप अपनी दिलचस्पी के हिसाब से या कौन से बिज़्नेस आइडिया में आप बेहतर कौशल रखते है उस हिसाब से, कोई भी एक चुन कर, अपने बिज़्नेस की शुरूवात कर सकते है। आप इनमे के कोई एक चुन सकते है…

  • मोबाइल रिपेयरिंग और मोबाइल एसेसरीज (मोबाइल का सामान) की दुकान
  • चाय और नाश्ते की दुकान
  • फ्रूट या वेजिटेबल जूस की दुकान
  • बुक स्टाल (किताबो की दुकान) और स्टेशनरी की दुकान
  • टिफिन सर्विस 
  • फुड ट्रक
  • ट्यूशन या कोचिंग सेंटर
  • कुकिंग क्लास
  • टूर गाइड
  • ट्रॅवेल एजेन्सी
  • गारमेंट टेलरिंग कारखाना
  • बेकरी का कारखाना
  • वीडियो और फोटोग्राफी स्टूडियो
  • शादी कन्सल्टेंट्स और इवेंट आयोजक
  • ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब विडियो
  • सर्विसमेन प्रोवाइडर
आपके एक आइडिया से आपकी कंपनी बनेगी क्योकि एक बेहतर आइडिया अनमोल होता है जिसकी क्षमता अपार होती है, आपकी कंपनी के उत्पाद या सर्विस के ज़रिए आपसे लोगों जुड़ेंगे जो आपको और आपकी कंपनी को बाजार में ख्याति दिलाएँगे, ऐसे बनेगा छोटा बिज़्नेस, एक बड़ा बिज़्नेस।

You May Also Read

Virtual Assistant क्या है और वर्चुयल असिस्टेंट बनकर पैसे कैसे कमाए?

2 thoughts on “कम पैसे मे छोटा बिज़्नेस (Small Business) कैसे शुरू करे?”

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Visit website

    Reply

Leave a Comment

error: